ऐसे बजरंगी हनुमान मेरे बाला जी हनुमान लिरिक्स | Aise Bajrangi Hanuman Mere Balaji Hanuman Lyrics
Aise Bajrangi Hanuman Lyrics In Hindi
नाम लेते बन जाते है,
सारे बिगड़े काम,
नाम लेते बन जाते है,
सारे बिगड़े काम,
ऐसे बजरंगी हनुमान,
मेरे बाला जी हनुमान ||
मन में सूरत राम की,
और मुख में राम का नाम,
ऐसे बजरंगी हनुमान,
मेरे बाला जी हनुमान ||
बाल रूप में रवि को निगले,
घोर अँधेरा छाया,
देव लोक में सब घबराए,
कुछ भी समज न आया,
इंद्र के बजर को सेहन,
किये तब नाम पड़ा हनुमान,
ऐसे बजरंगी हनुमान,
मेरे बाला जी हनुमान ||
सारी सेना थक के हारी,
माँ सीता पता लगाये,
भोर से पहले लाइ संजीवनी,
लखन के प्राण बचाए,
कर न सके तीनो लोक में कोई,
ऐसे किये है काम,
ऐसे बजरंगी हनुमान,
मेरे बाला जी हनुमान ||
इक दिन था दरबार लगा,
उस दिन का खेल निराला,
हनुमान को मात सिया ने,
दी मोतियाँ की माला,
मिथया लागी बजरंग को,
उस में न थे राम,
ऐसे बजरंगी हनुमान,
मेरे बाला जी हनुमान ||