आसरे तुम्हारे बजरंग बली लिरिक्स | Aasare Tumhare Bajrang Bali Lyrics
Aasare Tumhare Bajrang Bali Lyrics In Hindi
मंगल भवन अमंगल हारी,द्रबहु सु दशरथ अजर बिहारी ||
तूफानों ने घेरा,
फिर भी नांव तो चली,
तूफानों ने घेरा,
फिर भी नांव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली ||
राम राम राम,
धुन गाते ये चली,
राम राम राम,
धुन गाते ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली ||
लाल लगोंटा,
हाथों में सोटा
होठों पे महिमा,
श्री राम की ||
अंजना मां के प्यारे दुलारे,
जयकारें गूंजे तेरे नाम की,
भूत प्रेत बाधा,
सब चीरते चली,
भूत प्रेत बाधा,
सब चीरते चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली ||
लाल सिंदूरी चौला चढ़ाऊं,
चंपा चमेली गुलाबों का हार,
भोग लगाऊं,बीड़ा खिलाऊं,
खुशियों की घर में छाई बहार,
ताले तक़दीरों के ये खोलते चली,
ताले तक़दीरों के ये खोलते चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली ||
ऐसे ही रखना ये हाथ सर पे,
“लहरी” मैं तेरा हूं, तेरा रहूं,
मांझी मेरे हो, परिवार के तुम,
हरदम कृपा ये पाता रहूं,
ले चलो मुझे भी, सियाराम की गली,
ले चलो मुझे भी, सियाराम की गली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली ||