तेरा बनाले दास बालाजी लिरिक्स | Tera Banale Das Balaji Lyrics

Tera Banale Das Balaji Lyrics In Hindi
बालाजी तेरे दर पे आया हो,मने अपना दास बना ले,
बालाजी तेरे दर पे आया हो,
मने अपना दास बना ले,
बालाजी तेरे दर पे आया हो,
मने अपना दास बना ले ||
करना चाहूं सेवा थारी,
सुन लो बालाजी बलकारी,
बालाजी मेरे मन न भागा हो,
मने अपना दास बना ले ||
तेरी सेवा में राम रटूंगा,
ना नियम त कदे हटूंगा,
मने आज मौका पा गया हो,
मने अपना दास बना ले ||
मैं तो तेरा दीवाना हो गया,
तेरी भक्ति में ऐसा खो गया,
दिल मेरा तुझसे लग गया हो,
मने अपना दास बना ले ||
अजय राणा न तेरा सहारा,
लाल चंद भी दर पे आया,
भजन तेरे विजय सुन गया हो,
मने अपना दास बना ले,
बालाजी तेरे दर पे आया हो,
मने अपना दास बना ले ||