श्री शंकर जी ने खुद लिखी है श्रीराम की कहानी लिरिक्स | Shree Shankar Ji Ne Khud Likhi Hai Shree Ram Ki Kahani Lyrics

Shree Shankar Ji Ne Khud Likhi Hai Lyrics In Hindi
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ||
शंकर ने खुद लिखी है,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी है,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी ||
हैं चार घाट इसमें,
वक्ता हैं चार ज्ञानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी ||
कहीं याज्ञवल्क्य वक्ता,
बैठे हैं एक किनारे,
कहीं है गरुड़ जी श्रोता,
वक्ता भुसुंडि न्यारे ||
कहीं व्यास है महेश्वर,
श्रोता स्वयं भवानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी ||
छंदों में भाव भर कर,
शंकर ने है सुनाया,
गोस्वामी जी ने मथ कर,
अमृतमयी बनाया,
सुख दायिनी कथा है,
लगती सुगम्य वाणी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी ||
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी है,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी ||