श्री छठ मईया की आरती लिरिक्स | Shree Chhath Mata Ki Aarti Lyrics
Shree Chhath Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi
ओम जय छठी माता,जय जय छठी माता,
संतान की रक्षा करती,
संतान की रक्षा करती,
हर सुख मिल जाता ||
ओम जय छठी माता,
ब्रह्मा की हो तुम पुत्री,
सूर्य तेरे भ्राता,
मैया सूर्य तेरे भ्राता ||
तुम्हारी कृपा से मैया,
तुम्हारी कृपा से मैया,
पुत्र मिल जाता,
ओम जय छठी माता,
36 घंटे का निर्जल,
जो उपवास करता,
मैया जो उपवास करता ||
संतान को स्वास्थ्य मिलता,
संतान को स्वास्थ मिलता,
दीर्घायु पाता,
ओम जय छठी माता ||
कार्तिक माह की चतुर्थी को,
नहाए खाए आता,
मैया नहाए खाए आता,
दूसरा दिन जो आए,
दूसरा दिन जो आए ||
खर ना कहलाता,
ओम जय छठी माता,
चौथे दिन उगते सूर्य को,
अरघ दिया जाता,
मैया अरघ दिया जाता ||
मनोकामना पूजा करके,
मनोकामना पूजा करके,
व्रत संपन्न होता,
ओम जय छठी माता ||
छठी मैया जी की आरती,
जो कोई गाता,
मैया जो कोई गाता,
ब्रह्मा की पुत्री से,
ब्रह्मा की पुत्री से,
सब कुछ पा जाता ||
ओम जय छठी माता,
ओम जय छठी माता,
जय जय छठी माता,
संतान की रक्षा करती,
संतान की रक्षा करती,
हर सुख मिल जाता,
ओम जय छठी माता ||