श्रद्धा की सौगात हनुमत लिरिक्स | Shradha Ki Sougat Hanumat Lyrics
Shradha Ki Sougat Hanumat Lyrics In Hindi
हे हनुमान हे हनुमान,सुन लो विनती मेरी,
हे हनुमान हे हनुमान,
सुन लो विनती मेरी,
श्रद्धा की सौगात हनुमत,
कर लो गर स्वीकार,
श्रद्धा की सौगात हनुमत,
कर लो गर स्वीकार ||
मुक्ति मुझे मिल जायेगी,
हो जायेगा बेड़ा पार,
निवेदन करो मेरा स्वीकार,
निवेदन करो मेरा स्वीकार ||
हनुमान जी हनुमान जी,
अर्पण करने तुझे बजरंगी,
नहीं मैं धन दौलत लाया,
सरल भाव भक्ति का लेकर,
आपके चरणों में आया,
हनुमान जी हनुमान जी,
हनुमान जी हनुमान जी ||
हो अर्पण करने तुझे बजरंगी,
नहीं मैं धन दौलत लाया,
सरल भाव भक्ति का लेकर,
आपके चरणों में आया,
तर जाऊंगा मैं भी पवन सुत,
जो तुम दोगे सहारा,
तर जाऊंगा मैं भी पवन सुत,
जो तुम दोगे सहारा ||
मुक्ति मुझे मिल जायेगी,
हो जायेगा बेड़ा पार,
निवेदन करो मेरा स्वीकार,
निवेदन करो मेरा स्वीकार ||
जय जय जय हनुमान,
जय जय जय हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
आपके चरणों में बालाजी,
विनती है ये बारम्बार ||
डाल दो मुझपे कृपा दृष्टि तो,
हो जाए मेरा उद्धार,
हनुमान जी हनुमान जी,
हनुमान जी हनुमान जी,
आपके चरणों में बालाजी,
विनती है ये बारम्बार ||
डाल दो मुझपे कृपा दृष्टि तो,
हो जाए मेरा उद्धार,
सारे सुखों का इस संसार में,
आप कपि जी सार,
सारे सुखों का इस संसार में,
आप कपि जी सार ||
मुक्ति मुझे मिल जायेगी,
हो जायेगा बेड़ा पार,
निवेदन करो मेरा स्वीकार,
निवेदन करो मेरा स्वीकार,
हनुमान जी हनुमान जी ||
मैं क्या भक्ति करूं आपकी,
मैं अबोध अज्ञानी हूं,
मोह माया में फंसकर हे कपि,
बन गया अभिमानी हूं,
हनुमान जी हनुमान जी,
हनुमान जी हनुमान जी ||
हो मैं क्या भक्ति करूं आपकी,
मैं अबोध अज्ञानी हूं,
मोह माया में फंसकर हे कपि,
बन गया अभिमानी हूं,
दान ज्ञान का मिल जाए कपि,
कर दो ये उपकार,
दान ज्ञान का मिल जाए कपि,
कर दो ये उपकार ||
मुक्ति मुझे मिल जायेगी,
हो जायेगा बेड़ा पार,
निवेदन करो मेरा स्वीकार,
निवेदन करो मेरा स्वीकार ||