शिव शंकर को जिसने पूजा लिरिक्स | Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics

Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics

Shiv Shankar Ko Jisne Puja Lyrics In Hindi

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ,
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ,
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ॥

डमरू वाला है जग मे दयालु बड़ा,
दीन दुखियौ का दाता जगत का पिता,
डमरू वाला है जग मे दयालु बड़ा,
दीन दुखियौ का दाता जगत का पिता,
सबपे करता है ये भोला शंकर दया,
सबको देता है ये आसरा,
इन पावन चरणों मे अर्पण,
आकर जो इक बार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता,
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता,
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब,
नाथ असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ॥

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ॥

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url