फूलों में सज रहे हैं लिरिक्स | Phoolo Me Saj Rahe Hain Lyrics

Phoolo Me Saj Rahe Hain Lyrics

Foolo Me Saj Rahe Hain Lyrics In Hindi

फूलों में सज रहे हैं,
श्री वृन्दावन बिहारी,
फूलों में सज रहे हैं,
श्री वृन्दावन बिहारी ||

और साथ सज रही है,
और साथ सज रही है,
वृषभानु की दुलारी,
और साथ सज रही है,
वृषभानु की दुलारी ॥

फूलों में सज रहे हैं,
श्री वृन्दावन बिहारी,
टेढ़ा सा मुकुट सर पर,
रखा है किस अदा से,
टेढ़ा सा मुकुट सर पर,
रखा है किस अदा से,
करुणा बरस रही है ||

करुणा भरी निगाह से,
करुणा बरस रही है,
करुणा भरी निगाह से,
बिन मोल बिक गयी हूँ,
जब से छबि निहारी ||

फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी,
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ॥

बहियाँ गले में डाले,
जब दोनों मुस्कुराते,
बहियाँ गले में डाले,
जब दोनों मुस्कुराते ||

सब को ही प्यारे लगते,
सब के ही मन को भाते,
सब को ही प्यारे लगते,
सब के ही मन को भाते ||

इन दोनों पे मैं सदके,
इन दोनों पे मैं वारी,
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी,
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ॥

श्रृंगार तेरा प्यारे,
शोभा कहूँ क्या उसकी,
श्रृंगार तेरा प्यारे,
शोभा कहूँ क्या उसकी ||

इत पे गुलाबी पटका,
इत पे गुलाबी पटका,
उत पे गुलाबी साड़ी,
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी,
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ॥

नीलम से सोहे मोहन,
स्वर्णिम सी सोहे राधा,
नीलम से सोहे मोहन,
स्वर्णिम सी सोहे राधा,
इत नन्द का है छोरा,
इत नन्द का है छोरा
उत भानु की दुलारी ||

फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी,
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ॥

टेढ़ी सी तेरी चितवन,
हर एक अदा है बांकी,
टेढ़ी सी तेरी चितवन,
हर एक अदा है बांकी ||

बांके के बांके नैना,
बांके के बांके नैना,
मारे जिगर कटारी,
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी,
फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी ॥

चुन चुन के कलिया जिसने,
बंगला तेरा बनाया,
चुन चुन के कलिया जिसने,
बंगला तेरा बनाया ||

दिव्य आभूषणों से,
जिसने तुझे सजाया,
उन हाथों पे मैं सदके,
उन हाथों पे मैं सदके,
उन हाथों पे मैं वारी ||

फूलों में सज रहे है,
श्री वृन्दावन बिहारी,
फूलों में सज रहे हैं,
श्री वृन्दावन बिहारी,
और साथ सज रही है,
वृषभानु की दुलारी ॥

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url