मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया लिरिक्स | Mere Balaji Ke Dar Pe Kamal Ho Gaya Lyrics

Mere Balaji Ke Dar Pe Kamal Ho Gaya Lyrics In Hindi
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया,मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया ||
लागी कचहरी देखो सालासर दरबार में,
वहां भूतों का देखो बुरा हाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया ||
संग में विराजे प्रेत राज सरकार हैं,
संग में विराजे प्रेत राज सरकार हैं,
हो जिसे दीदार पाया वो निहाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया ||
कटते हैं संकट वहां पल में सारे,
कटते हैं संकट वहां पल में सारे,
उनके द्वारे पे हर दुख निढ़ाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया ||
हम सब भी गायें भजन होके दीवाने,
हम सब भी गायें भजन होके दीवाने,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया ||