मैया जब भक्तों की भरती है झोली लिरिक्स | Maiya Jab Bhakto Ki Bharati Hai Jholi Lyrics

Maiya Jab Bhakto Ki Bharati Hai Jholi Lyrics

Maiya Jab Bhakto Ki Bharati Hai Jholi Lyrics In Hindi

मैया जब भक्तों की,
भरती है झोली,
देती नहीं वो तोल के,
मैया मेरी भोली ||

मैया जब भक्तों की,
भरती है झोली,
देती नहीं वो तोल के,
मैया मेरी भोली ||

मुझे इतना तू,
दे देना वरदान मेरी माँ,
कभी मुझ में ना आए,
अभिमान मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ ||

मेरी भोली मैया के दर,
जो कोई मांगने आया है,
अम्बे माँ जगदम्बे ने,
खाली नहीं लुटाया है,
मुझे अपने चरणों का दे दो,
ध्यान मेरी माँ ||

कभी मुझ में ना आए,
अभिमान मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ ||

तूने ही तो मैया मेरा,
सोया भाग्य जगाया है,
भटके हुए इक राही को,
अपने चरनी लगाया है,
मेरी राहों को तू करना,
आसान मेरी माँ ||

तेरी सेवा सत्संग में,
जीवन अपना बिताऊं माँ,
तेरे चरणों में रहकर ये,
चित मैं लगाऊं माँ,
तेरे नाम से हो जाए,
पहचान मेरी माँ ||

नयनों में हो वास तेरा,
होठों पे हो नाम तेरा,
दुख आए या सुख आए,
पर मुझको हो बस ध्यान तेरा,
तेरी भक्ति में ही गुजरे,
सुबह शाम मेरी माँ ||

कभी मुझ में ना आए,
अभिमान मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ मेरी माँ ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url