कूद पड़े लंका मे हनुमत लिरिक्स | Kood Pade Lanka Me Hanumat Lyrics

Kud Pade Lanka Me Hanumat Lyrics In Hindi
जय जय जय बजरंगी,जय जय जय बजरंगी,
कूद पड़े लंका में हनुमत,
कूद पड़े लंका में हनुमत,
लेके राम का नाम,
तहलका मचा दिया,
लगे कांपने थर थर दानव,
लगे कांपने थर थर दानव,
देख बली हनुमान,
तहलका मचा दिया ||
तोड़ के फल जो खाए,
असुर थे दौड़ के आए हो रामा,
पकड़ने लगे बली को,
असुर थे मार गिराए सारे ही,
अक्षय कुमार को पल में पछाड़ा,
अक्षय कुमार को पल में पछाड़ा,
हर लिए उसके प्राण,
तहलका मचा दिया,
तहलका मचा दिया ||
रावण के सम्मुख लाए,
ब्रह्म पाश बांध आए रे हनुमत,
पूंछ में आग लगाई,
लंका सारी जलाई हो रामा,
रहा देखता रावण पल में,
रहा देखता रावण पल में,
चूर किया अभिमान,
तहलका मचा दिया,
तहलका मचा दिया ||
प्रभु में चरणों में आके,
चूड़ामणि दे डाली हो रामा,
हुई जो बात सिया से,
राम को सब कह डाली रे हनुमत,
प्रीत निभाई तुमने हनुमत,
प्रीत निभाई तुमने हनुमत,
किया बड़ा ये काम,
तहलका मचा दिया,
तहलका मचा दिया ||