कोई राजा कोई भिक्षुक सब कर्म के तमाशे लिरिक्स | Koi Raja Koi Bhikshuk Sab Karm Ke Tamashe Lyrics

Koi Raja Koi Bhikshuk

Karmo Ki Hai Ye Maya Lyrics In Hindi

कर्मो की है ये माया,
कर्मो के खेल सारे,
कर्मो से इस जहां में,
क्या क्या अजब नज़ारे ||

कर्मो की है ये माया,
कर्मो से ही बनी है ,
तक़दीर आदमी की,
कर्मो से ही बनी है,
तक़दीर आदमी की ||

इंसा जहा में आता,
कर्मो के ही सहारे,
कर्मो के ही सहारे,
कर्मो की है ये माया,
कर्मो के खेल सारे,
कर्मो से इस जहां में,
क्या क्या अजब नज़ारे ||

कोई राजा कोई भिक्षुक,
सब कर्मो के तमाशे,
कोई राजा कोई भिक्षुक,
सब कर्मो के तमाशे ||

महलो में कोई रहता,
कोई फिरते मारे मारे,
कर्मो की है ये माया,
कर्मो के खेल सारे,
कर्मो से इस जहां में,
क्या क्या अजब नज़ारे ||

कोई संत कोई डाकू,
कोई छीने कोई बाटे,
कोई संत कोई डाकू,
कोई छीने कोई बाटे ||

कोई जीते दुनिया सारी,
और कोई सबसे हारे,
कर्मो की है ये माया,
कर्मो के खेल सारे,
कर्मो से इस जहां में,
क्या क्या अजब नज़ारे ||

मजदुर देखो भूखा,
कोई बिन करे ही खाये,
मजदुर देखो भूखा,
कोई बिन करे ही खाये ||

कोई रौशनी को तरसे,
कोई लुटता नजारे,
कोई रौशनी को तरसे,
कोई लुटता नजारे ||

कर्मो की है ये माया,
कर्मो के खेल सारे,
कर्मो से इस जहां में,
क्या क्या अजब नज़ारे ||

सब कर्म की है माया,
अब तक कोई न जाना,
सब कर्म की है माया,
अब तक कोई न जाना ||

तुम कर्म ऐसे कर लो,
देवे सभी दुआ,
तुम कर्म ऐसे कर लो,
देवे सभी दुआ ||

कर्मो की है ये माया,
कर्मो के खेल सारे,
कर्मो से इस जहां में ,
क्या क्या अजब नज़ारे ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url