काहे पैसे पे इतना ग़ुरूर करे है लिरिक्स | Kahe Paise Pe Itna Gurur Kare Hain Lyrics

Eng_Text

Kahe Paise Pe Itna Guroor Kare Hain Lyrics In Hindi

हे हे चार पैसे क्या मिले,
क्या मिले भई क्या मिले,
वो ख़ुद को समझ बैठे ख़ुदा,
वो ख़ुदा ही जाने अब,
होगा तेरा अंजाम क्या ||

काहे पैसे पे,
काहे पैसे पे,
इतना ग़ुरूर करे है ||

काहे पैसे पे,
इतना ग़ुरूर करे है ||

यही पैसा तो,
यही पैसा तो,
अपनों से दूर करे है ||

यही पैसा तो,
अपनों से दूर करे है ||

काहे पैसे पे,
इतना ग़ुरूर करे है ||

सोने-चाँदी के ऊँचे महलों में,
दर्द ज़्यादा है चैन थोड़ा है ,
दर्द ज़्यादा है चैन थोड़ा है ,
इस ज़माने में पैसे वालों ने,
प्यार छीना है दिल को तोड़ा है,
प्यार छीना है दिल को तोड़ा है ||

पैसे की अहमियत से तो इन्कार नहीं है,
पैसा ही मगर सब कुछ सरकार नहीं है,
इन्साँ-इन्साँ है पैसा-पैसा है,
दिल हमारा भी तेरे जैसा है ||

है भला पैसा तो बुरा भी है,
ये ज़हर भी है ये नशा भी है,
ये ज़हर भी है ये नशा भी है ||

 ये नशा कोई,
 ये नशा कोई,
धोखा ज़रूर करे है ||

यही पैसा तो,
अपनों से दूर करे है,
अपनों से दूर करे है ||

अरे चले कहाँ,
ऐ पैसे से क्या-क्या तुम यहाँ ख़रीदोगे,
हे दिल ख़रीदोगे या के जाँ ख़रीदोगे
बाज़ारों में प्यार कहाँ बिकता है,
दुकानों पे यार कहाँ बिकता है ||

फूल बिक जाते हैं ख़ुश्बू बिकती नहीं,
जिस्म बिक जाते हैं रूह बिकती नहीं,
चैन बिकता नहीं ख़्वाब बिकते नहीं,
दिल के अरमान बेताब बिकते नहीं,
अरे पैसे से क्या-क्या खरीदोगे,
दिल खरीदोगे, जान खरीदोगे ||

हे इन हवाओं का मोल क्या दोगे,
इन घटाओं का मोल क्या दोगे,
अरे इन ज़मीनों का मोल हो शायद,
आसमानों का मोल क्या दोगे ||

हे इन हवाओं का मोल क्या दोगे,
इन घटाओं का मोल क्या दोगे,
अरे इन ज़मीनों का मोल हो शायद,
आसमानों का मोल क्या दोगे ||

पास पैसा है तो है ये,
पास पैसा है तो है ये,
दुनिया हसीं ||

पास पैसा है तो है ये,
पास पैसा है तो है ये,
दुनिया हसीं ||

हो ज़रूरत से ज़्यादा तो,
हो ज़रूरत से ज़्यादा तो 
मानों यक़ीं ||

हो ज़रूरत से ज़्यादा तो,
हो ज़रूरत से ज़्यादा तो,
मानों यक़ीं ||

ये दिमाग़ों में,
ये दिमाग़ों में,
 पैदा फ़ितूर करे है ||

ये दिमाग़ों में,
ये दिमाग़ों में,
 पैदा फ़ितूर करे है ||

यही पैसा तो,
अपनों से दूर करे है,
अपनों से दूर करे है ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url