जय बोलो हनुमान की लिरिक्स | Jai Bolo Hanuman Ki Lyrics

Jay Bolo Hanuman Ki Lyrics In Hindi
छोड़ के सब दुनियादारी,कुछ कर लो बातें काम की,
छोड़ के सब दुनियादारी,
कुछ कर लो बातें काम की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो सियाराम की ||
छोड़ के सब दुनियादारी,
कुछ कर लो बातें काम की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो सियाराम की,
राम नाम अनमोल खजाना,
जो कोई इसको लूटे,
उसकी रक्षा करते हनुमत,
भय बाधा सब छूटे,
अंत समय तक साथ निभाये,
ऐसी महिमा नाम की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो सियाराम की ||
अवधपुरी का कर के दर्शन,
मन के फूल खिलेंगे,
राम राम जपते जपते ही,
सारे देव मिलेंगे,
मस्तक धूल लगा ले प्यारे,
श्री अयोध्या धाम की,
मस्तक धूल लगा ले प्यारे,
श्री अयोध्या धाम की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो सियाराम की ||
रिश्तो के संग मर्यादा की,
अनुपम राम कहानी,
जीवन में आदर्श बना ले,
राम को जो भी प्राणी,
नाम अमर हो जग में वैभव,
भक्ति जो निष्काम की ||
नाम अमर हो जग में वैभव,
भक्ति जो निष्काम की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो सियाराम की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो सियाराम की ||