जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर लिरिक्स | Jabse Paya Hai Kanhaiya Aapka Ye Dar Lyrics

Jabse Paya Hai Kanhaiya lyrics In Hindi
जब से पाया है कन्हैया,आप का ये दर,
जब से पाया है कन्हैया,
आप का ये दर,
जब से पाया है कन्हैया,
आप का ये दर ||
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सिर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सिर,
जब से पाया है कन्हैया,
आप का ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर ||
इस जीवन के इक इक,
पल को प्यार से तुमने सहारा,
दुनिया भर का सुख मेरे बाबा,
तुमने मुझपर वारा,
तेरे एहसान गिन ने लगु तो,
बीत जाए उम्र,
जब से पाया है कन्हैया,
आप का ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर ||
तेरे नाम का अमिरत प्याला,
रोज ही मैं पीता हूँ,
तेरे नाम का अमिरत प्याला,
रोज ही मैं पीता हूँ,
कल की चिंता अब नहीं रहती,
आज में मैं जीता हूँ,
उसे भला क्या चिंता खुद की,
तुझपे जो निर्भर,
जब से पाया है कन्हैया,
आप का ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर ||
जब से तुम थाम रखी है
सोनू की ये कलाई,
आने से पहले लाख दफा,
जे सोचती है जे कठिनाई,
उस के दिल को कैसे डराए,
जिस का तू दिलबर,
जब से पाया है कन्हैया,
आप का ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर ||