जबसे मिले है बालाजी के नैनों से लिरिक्स | Jabse Mile Hai Balaji Ke Naino Se Lyrics
Jabse Mile Hain Balaji Lyrics In Hindi
जबसे मिले है बालाजी के,नैनों से मेरे नैन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||
जबसे मिले है बालाजी के,
नैनों से मेरे नैन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||
जबसे मिले है बालाजी के,
नैनों से मेरे नैन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||
सपने में भी सोची ना थी,
मारा दिन भी भोड़ैगा,
सपने में भी सोची ना थी,
मारा दिन भी भोड़ैगा,
सपने में भी सोची ना थी,
मारा दिन भी भोड़ैगा ||
जो मुंह फेर का चलया करते,
आगा पीछा दौड़ेगा,
मारा ते भी जोड़ेगा,
हाथ जेंटलमैन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||
मेरे जैसा दुखिया मानस,
पावे ना था टोया,
मेरे जैसा दुखिया मानस,
पावे ना था टोया,
मेरे जैसा दुखिया मानस,
पावे ना था टोया ||
मेहंदीपुर में जाके ने दुख,
बाबा आगे रोया,
आन जान में कार इनोवा,
तरसे दिन रहन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||
कती लक्ष्मी भूल गई थी,
मारे तो घर बार ने,
कती लक्ष्मी भूल गई थी,
मारे तो घर बार ने,
कती लक्ष्मी भूल गई थी,
मारे तो घर बार ने ||
धर धर के तने भूलूं ईसा,
बरसे धन व्यापार में,
तरसे करता कार ने,
आज कारा की लगी लेन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||
राम नाम का अमृत प्याला,
मस्त मुरारी ठीक है,
राम नाम का अमृत प्याला,
मस्त मुरारी ठीक है,
राम नाम का अमृत प्याला,
मस्त मुरारी ठीक है ||
जैसी किस्मत जय भगवान की,
बाबा सबकी लिखे,
जब तक फोटू ना दिखा,
इस कौशिक का ना चैन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||
जब से मिले है बालाजी के,
नैनों से मेरे नैन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||
जब से मिले है बालाजी के,
नैनों से मेरे नैन रे,
होगा सु फेन रे,
बाबा का फेन रे ||