हम पे करदो मेहर की नजरिया लिरिक्स | Humpe Kardo Mehar Ki Nazariya Lyrics
Hampe Kardo Mahar Ki Nazariya Lyrics In Hindi
हमपे कर दो,महर की नजरिया,
बजरंग बली,
हमपे कर दो,
महर की नजरिया,
बजरंग बली ||
हम आये हैं तोहरी नगरिया,
बजरंग बली,
हम आये हैं तोहरी नगरिया,
बजरंग बली ||
जब से है देखा तुम्हें,
जब से है जाना,
जब से है जाना,
तुम्हें जब से है जाना,
जब से है देखा तुम्हें,
जब से है जाना,
जब से है जाना तुम्हें,
जब से है जाना ||
तू ही है देव हमारा,
तुझे अपना माना,
ओ लेलो भक्तों की,
सुध बुध खबरिया,
बजरंग बली,
हमपे कर दो,
महर की नजरिया,
बजरंग बली,
हमपे कर दो,
महर की नजरिया,
बजरंग बली ||
संकट ने बाला,
हमें बहुत सताया,
अर्जी लगा,
तेरा भोग लगाया,
भोग लगाया तेरा,
भोग लगाया ||
संकट ने बाला,
हमें बहुत सताया,
अर्जी लगा,
तेरा भोग लगाया,
भोग लगाया तेरा,
भोग लगाया,
तेरा रख दिया,
सवा रुपेया,
बजरंगबली ||
हमपे कर दो,
महर की नजरिया,
बजरंग बली,
हमपे कर दो,
महर की नजरिया,
बजरंग बली ||
पेशी लिखाई क्यों,
ना पेशी है आई,
पेशी ही आई क्यों,
ना पेशी ही आई,
पेशी लिखाई क्यों,
ना पेशी है आई,
पेशी ही आई क्यों,
ना पेशी ही आई ||
संकट कटाना,
हमने कसम तेरी खाई,
मर जायेंगे तोहरी,
चौखटिया पे,
बजरंग बली,
हमपे कर दो,
महर की नजरिया,
बजरंग बली ||
हमपे करदो,
महर की नजरिया,
बजरंग बली,
हम आये हैं तोहरी नगरिया,
बजरंग बली ||