हिमाचल नगरी में आया लिरिक्स | Himachal Nagari Me Aaya Lyrics
Himachal Nagari Me Aaya Lyrics In Hindi
हिमाचल नगरी में आया,देखो ब्याह रचावा ने,
हिमाचल नगरी में आया,
देखो ब्याह रचावा ने ||
शिव जी चालिया परणवा,
ले भूतो ने संग,
ब्रह्मा विष्णु संग में,
चढ़ियो ब्याह को रंग ||
डमरू वाले बाबा चाल्या,
देखो रोल मचावा ने,
हिमाचल नगरी में आया,
देखो ब्याह रचावा ने ||
बिंद बन्या है भोले बाबा,
ऐसो रूप बनायो है,
सारा तन पे भस्मी रमायी,
गले नाग लिपटायो है,
भांग चढ़ाकर आख्या किनी,
राती लाल डरावा ने,
हिमाचल नगरी में आया,
देखो ब्याह रचावा ने ||
भूत प्रेत संग चले रे बाराती,
जोगनिया भी साथ है,
कोई नाचे कोई रे गावे,
कोई दिखावे दाँत है,
लारे लारे जोगनिया भी,
गीत बन्ना का गावा ने,
हिमाचल नगरी में आया,
देखो ब्याह रचावा ने ||
जान देख नगरी सब डरगी,
घर में जा घुस जावे है,
सास सु मिलग्यो आच्छो जमाई,
मूर्छित हो गिर जावे है,
जद पहुँचिया शिव शंकर बाबा,
तोरण द्वार बंदावा ने,
हिमाचल नगरी में आया,
देखो ब्याह रचावा ने ||
बात बिगड़ती देखी नारद,
दोड़िया दौड़िया आवे है,
ऊँच नीच को दियो वास्तों,
शिव जी ने समझावे है,
चाँद सूरज को रूप बनायो,
शिवजी फैरा ख्वावा ने,
हिमाचल नगरी में आया,
देखो ब्याह रचावा ने ||
कर सोलह श्रृंगार सदाशिव,
मंडप माई आवे है,
सासू लूल लूल लेवे बारना,
सब नगरी हर्षावे है,
पुनमचंद गौरा जद आई,
वरमाला पहनावा ने,
हिमाचल नगरी में आया,
देखो ब्याह रचावा ने ||
डमरू वाले बाबा चाल्या,
देखो रोल मचावा ने,
हिमाचल नगरी में आया,
देखो ब्याह रचावा ने ||