हे श्याम तुम्हारी जय होवे लिरिक्स | Hay Shyam Tumhari Jay Hove Lyrics
Hey Shyam Tumhari Jay Hove Lyrics In Hindi
नैया का किनारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे,
नैया का किनारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे ||
जितनी मेरी औकात न थी,
हे श्याम आपने दे डाला,
तन मन से समर्पित हो बाबा,
भजनों के पुष्प की ये माला,
अपनो पे करे उपकार सदा,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे ||
आशा हो मेरी विश्वास हो तुम,
भक्तों के लिए बाबा खास हो तुम,
महसूस करे प्रभु आपको जो,
अपनों के आस ही पास हो तुम,
प्रतिदिन गाउं गुणगान तेरा,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे ||
तेरी महिमा अपरम्पार प्रभु,
तुम तो हो लखदातार प्रभु,
कलियुग के बाबा अवतारी,
गाए सचिन सदा गुणगान प्रभु,
सारे संकट को काटे हो,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे ||
नैया का किनारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे ||