हनुमानजी महाराज संकट हरने वाले लिरिक्स | Hanumanji Mahraj Sankat Harne Wale Lyrics

Hanuman Ji Mahraj Sankat Harne Wale Lyrics In Hindi
हनुमानजी महाराज,संकट हरने वाले,
तेरे नाम से सजे,
हर दिल के उजाले ||
पवनपुत्र बलशाली,
भक्तों के रखवाले,
राम के प्रिय सखा,
तुम हो अद्वितीय निराले ||
जय हनुमान,
जय हनुमान,
तेरे बिना जीवन में,
अधूरा हर अरमान ||
जय हनुमान,
जय हनुमान,
तेरी कृपा से ही हो,
सबका कल्याण ||
सीता माता की खोज में,
लंका को जलाया,
राम काज के खातिर,
तूने पर्वत उठाया ||
अंजनी मां के लाल,
पवन देव के नंदन,
तेरी भक्ति में हर पल,
लगे हमारे बंधन,
जय हनुमान,
जय हनुमान ||
तेरे बिना जीवन में,
अधूरा हर अरमान,
जय हनुमान,
जय हनुमान,
तेरी कृपा से ही हो,
सबका कल्याण ||
गदा और ध्वजा लिए,
तू रण में कूदे,
तेरे बिन सब भक्त,
कैसे कष्ट से छूटें,
राम नाम जपते हुए,
तेरी महिमा गायें,
तेरे चरणों में हम,
सुख चैन को पायें ||
जय हनुमान,
जय हनुमान,
तेरे बिना जीवन में,
अधूरा हर अरमान,
जय हनुमान,
जय हनुमान ||
तेरी कृपा से ही हो,
सबका कल्याण,
सिंदूर से सजाए तुझको,
हर मंदिर में आरती,
तेरे बिन जीवन अधूरा,
है यही हमारी सारथी ||
तू ही हमारा सहारा,
तू ही संकट मोचन,
तेरी भक्ति में सजे,
हर दिल की लोचन,
जय हनुमान,
जय हनुमान ||
तेरे बिना जीवन में,
अधूरा हर अरमान,
जय हनुमान,
जय हनुमान ||
तेरी कृपा से ही हो,
सबका कल्याण,
हनुमान जी महाराज,
सदा रहो हमारे संग,
तेरी भक्ति में हम,
गायें पवित्र हर रंग ||
तेरे चरणों में सारा,
जीवन समर्पित,
तेरी महिमा से हो,
हर दिन की शुरुआत,
जय हनुमान,
जय हनुमान ||
तेरे बिना जीवन में,
अधूरा हर अरमान,
जय हनुमान,
जय हनुमान,
तेरी कृपा से ही हो,
सबका कल्याण ||