गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ लिरिक्स | Gaura To Jayegi Bhole Baba Ke Sath Lyrics

Gaura To Jayegi Bhole Baba Ke Sath Lyrics

Gaura To Jayegi Bhole Baba Ke Sath Lyrics In Hindi

सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो,
सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो,
मान लो मेरी बात,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

बालों का जुड़ा होगा,
जुड़े में गजरा होगा,
माथे पर बिंदिया होगी ,
आंखों में कजरा होगा,
सजेगी गौरा,
बनेगी दुल्हनिया,
आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

नाक नथुनिया होगी.
गले में हार होगा,
नाक नथुनिया होगी.
गले में हार होगा,
हाथों में चूड़ा होगा.
पूरा सिंगार होगा,
सजेगी गौरा,
बनेगी दुल्हनिया 
आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

पैरों में पायल होगी,
छना छन बजती होगी,
पैरों में पायल होगी,
छना छन बजती होगी ||

बिछुआ कमर होगा,
महावर रंग लाल होगा ||

सजेगी गौरा,
बनेगी दुल्हनिया,
आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

चुनरी रंग लाल होगा,
लहंगा कमाल होगा,
चुनरी रंग लाल होगा,
लहंगा कमाल होगा ||

दुल्हनिया गौरा होगी,
भोले का साथ होगा,
डाल भमरिया,
ले जायेंगे भोले जी बरात,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

चुनरी रंग लाल होगा,
लहंगा कमाल होगा,
सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो,
सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो,
मान लो मेरी बात,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ,
गौरा तो जाएगी,
भोले बाबा के साथ ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url