चलो चलो रे बागेश्वर धाम लिरिक्स | Chalo Chalo Re Bageshwar Dham Lyrics

Chalo Chalo Re Bageshwar Dham Lyrics

Chalo Chalo Re Bageshwar Dham Lyrics In Hindi

चलो चलो रे बागेश्वर धाम,
बैठे बालाजी,
चलो चलो रे बागेश्वर धाम,
बैठे बालाजी,
बालाजी देखो बालाजी ||

जन-जन का करें कल्याण,
देखो बालाजी ||

अर्जी लगा ले,
भाग्य जगा ले ||

अर्जी लगा ले,
भाग्य जगा ले ||

श्री बालाजी के दर्शन पाले,
तेरे बिगड़ी बना दे,
काम धड़ा के बालाजी ||

दूर-दूर से भक्त पधारे,
भूत-प्रेत सब डर कर भागे,
ऐसे सन्यासी हैं महाराज,
धड़ा के बालाजी ||

स्वयं प्रकट होकर कलयुग में,
अलग जगह दी है घर-घर में,
स्वयं प्रकट होकर कलयुग में,
अलग जगह दी है घर-घर में ||

दिन-रात करे चमत्कार,
धड़ा के बालाजी ||

जन-जन का करें कल्याण,
देखो बालाजी ||

तेरे दर से न जाए कोई खाली,
राम भक्त तेरी बात निराली,
गाय अंजलि, महिमा अपार,
धड़ा के बालाजी ||

चलो चलो रे बागेश्वर धाम,
बैठे बालाजी,
चलो चलो रे बागेश्वर धाम,
बैठे बालाजी ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url