आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में लिरिक्स | Aaj Bhole Baba Milenge Satsang Me Lyrics
Aaj Bhole Baba Milenge Satsang Me Lyrics In Hindi
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में ||
मिलेंगे सत्संग में, मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में ||
घर का ताला खुले चाबी से,
घर का ताला खुले चाबी से,
मन का ताला खुले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में ||
घी का दीपक जले मंदिर में,
घी का दीपक जले मंदिर में,
मन का दीपक जले सत्संग से,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में ||
कमल का फूल खिले कीचड़ में,
कमल का फूल खिले कीचड़ में,
मन का फूल खिले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में ||
तन का मैल धुले साबुन से,
तन का मैल धुले साबुन से,
मन का मैल धुले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
मिलेंगे सत्संग में, मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में ||