श्री रामभक्त हनुमान लिरिक्स | Trending Bhajan Shree Ram Bhakt Hanuman Lyrics

Eng_Text

Shree Ram Bhakt Hanuman Lyrics In Hindi

हे मारुति श्री राम कथा का सार,
तुम्हारी आखो में,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली ||

हे मारुति श्री राम कथा का सार,
तुम्हारी आखों में,
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली ||

सरकार की आखो में तुम हो,
सरकार तुम्हारी आखों में,
हे मारुति श्री राम कथा का सार,
तुम्हारी आखो में,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली ||

हे मारुति श्री राम कथा का सार,
तुम्हारी आखों में,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबल ||

हे गदाधारी ध्वजाधारी,
हे रामभक्त संकटहारी,
हां उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम,
पूजे तोहे दुनिया सारी,
तेरे नाम का डंका,
बजे भारत से लंका,
तेरा नाम लेके जो करूं काम,
ना रहती शंका ||

हां दुख मेरा कौनसा बड़ा भला,
संग मेरे तू है जो खड़ा,
ना कोई चिंता फिक्र है मुझे,
नाम तेरा ले के मैं चला,
कृपा रखना बजरंग साथ साथ,
मेरे माथ पे तेरा हाथ,
और शत्रु भय से कांप कांप,
देखे कौन उठावे आंख,
तुमसा दूजा ना कोई दास राम का,
तुम पे ही है विश्वास राम का,
भरी सभा में चीर दिखा दिया,
सीने में अपने वास राम का ||

मारुति शीतल जैसे पानी,
आवे क्रोध तो बने सुनामी,
हनुमत जैसा ना कोई दूजा,
खेल खेल में लंका जला दी,
नाम लूं एक बार तो डरता नहीं,
बजरंगी पे शक मैं करता नहीं,
वही एक है कारण इसका जो,
मैं काल से भी कह देता कि,
आंखों में तेरी खौफ देख,
हुई भय से तेरी मौत देख,
मैं कलयुग से भयभीत नहीं,
मेरे साथ खड़ा है वो जो ||

बोल के जय सिया राम,
और मारे छलांग तो,
नाप दे पूरे आसमान को,
बाल्यकाल में ही जो बुला दे,
देवों से वो त्राहिमाम ||

वो कपिश्रेष्ठ महाबलप्रकर्मी,
पीता केसरी माता अंजनी,
शंकरसुवन धीरय शूरय,
दैत्य कुलांतक मारे लंकिनी ||
सीमा नहीं कोई कद की आई,
पवनपुत्र हे कपिश्वराय,
जग में उसके नाम अनेक,
उसे सबसे प्रिय है रामभक्ताय ||

हे मारुति श्री राम कथा का सार,
तुम्हारी आखो में,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली ||

हे मारुति श्री राम कथा का सार,
तुम्हारी आखों में,
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली ||

हे मारुति श्री राम कथा का सार,
तुम्हारी आखो में,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली ||

हे मारुति श्री राम कथा का सार,
तुम्हारी आखों में,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url