हैप्पी दिवाली लिरिक्स | Happy Deewali Lyrics
Happy Diwali Full Song Lyrics In Hindi
ये दिन जहां में हर कहीं,
भर दे रोशनी,
उसी के प्यार की,
दिल दिल से वो मिला दे,
हर चेहरा वो खिला दे ||
रूत लाये आज खुशियों की,
ये दिन जहां में हर कहीं,
भर दे रोशनी,
उसी के प्यार की,
दिल दिल से वो मिला दे,
हर चेहरा वो खिला दे ||
रूत लाये आज खुशियों की,
मेरे तुम्हारे सबके लिये,
हैप्पी दिवाली,
सारे सितारे उसके लिये,
हैप्पी दिवाली ||
मेरे तुम्हारे सबके लिये,
हैप्पी दिवाली,
सारे सितारे उसके लिये,
हैप्पी दिवाली
हम सभी में हर किसी के,
दिल में है वही,
हो ज़मीं या आसमां हो,
वो है हर कहीं
रोशनी, रोशनी, रोशनी ||
ये भी उसी का नाम है,
ये जहां, ये जहां, ये जहां,
सारा उसी का काम है,
उसने बनाई सबके लिये ,
सारे सितारे उसके लिये,
हैप्पी दिवाली ||
उसने कहा के जब मैं कहूँ,
आएगा वो मेरे लिये,
उसने कहा के जब मैं कहूँ,
आएगा वो मेरे लिये,
क्यूँ ना भला मैं दूर रहूँ,
आयेगा वो मेरे लिये ||
दुनिया मेरी ऐसे चमके,
क्यूँ ना भला मैं दूर रहूँ,
आयेगा वो मेरे लिये,
दुनिया मेरी ऐसे चमके,
जैसे रोशनी ने रोशनी हो,
भर दी हर कहीं,
दुनिया सारी ऐसे महके ||
जैसे इस खुशी में हर कली हो,
महकी हर कहीं,
आज जहाँ भी तुम रहो,
चलो साथ हमारे अब कहो,
Say हैप्पी दिवाली ||
आज मिले तुमसे कोई,
उसे तुम भी बड़े दिल से मिलो,
Say हैप्पी दिवाली,
मेरे तुम्हारे सबके लिये,
हैप्पी दिवाली
Say हैप्पी दिवाली ||
आज मिले तुमसे कोई,
उसे तुम भी बड़े दिल से मिलो,
Say हैप्पी दिवाली,
मेरे तुम्हारे सबके लिये,
हैप्पी दिवाली,
Say हैप्पी दिवाली ||
आज मिले तुमसे कोई,
उसे तुम भी बड़े दिल से मिलो,
Say हैप्पी दिवाली,
मेरे तुम्हारे सबके लिये,
हैप्पी दिवाली,
मेरे तुम्हारे सबके लिये,
हैप्पी दिवाली ||