हनुमान मेरा रखवाला है लिरिक्स | Hanuman Mera Rakhwala Hai Lyrics
Mera Rakhwala Hai Hanuman Lyrics In Hindi
लाज बचाने वाला मेरी,अंजनी मां का लाला है,
लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
दुनिया क्या कर लेगी जब,
हनुमान मेरा रखवाला है ||
लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
हो लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है ||
हर दुख्यारे दीन हीन को,
अपने गले लगाया,
भीर पड़ी जब भक्त जनों पे,
दौड़ा दौड़ा आया,
हर दुख्यारे दीन हीन को,
अपने गले लगाया ||
भीर पड़ी जब भक्त जनों पे,
दौड़ा दौड़ा आया,
विपदा से क्या डरना जब,
हनुमत ने हमें सम्भाला है,
विपदा से क्या डरना जब,
हनुमत ने हमें सम्भाला है,
दुनिया क्या कर लेगी जब,
हनुमान मेरा रखवाला है ||
लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
प्रभु राम का सेवक है जो,
शम्भू का अवतारी ||
भक्त जनों का भाग्य विधाता,
पूजे सृष्टि सारी,
प्रभु राम का सेवक है जो,
शम्भू का अवतारी ||
भक्त जनों का भाग्य विधाता,
पूजे सृष्टि सारी,
अष्ट सिद्धि नव निधि का स्वामी,
सारे जग से निराला है ||
अष्ट सिद्धि नव निधि का स्वामी,
सारे जग से निराला है,
दुनिया क्या कर लेगी जब,
हनुमान मेरा रखवाला है ||
लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
हां लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है ||
पल में सारे काज संवारे,
दूर अमंगल करता है,
सबकी विनती सुनने वाला,
खाली झोली भरता है,
पल में सारे काज संवारे,
दूर अमंगल करता है,
सबकी विनती सुनने वाला,
खाली झोली भरता है ||
जिसने याद किया उसका,
हर संकट कपि ने टाला है,
जिसने याद किया उसका,
हर संकट कपि ने टाला है ||
दुनिया क्या कर लेगी जब,
हनुमान मेरा रखवाला है,
लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
हां लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है ||