हनुमान के श्री चरणों में लिरिक्स | Hanuman Ke Shree Charno Me Lyrics
Hanuman Ke Shri Charano Me Lyrics In Hindi
हनुमान के श्री चरणों में,संकट कट जाते हैं,
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं,
आए जो विपदा भक्तों पे,
पल में डट जाते हैं,
आए जो विपदा भक्तों पे,
पल में डट जाते हैं ||
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं,
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं ||
हैं महावीर अतुल बलशाली,
बजरंगी कहलाते हैं,
परमभक्त श्रीराम प्रभु के,
चरणों में पाए जाते हैं ||
हैं महावीर अतुल बलशाली,
बजरंगी कहलाते हैं,
परमभक्त श्रीराम प्रभु के,
चरणों में पाए जाते हैं,
श्रीराम भजन नित राम के,
कीर्तन ही बस गाते हैं ||
श्रीराम भजन नित राम के,
कीर्तन ही बस गाते हैं,
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं ||
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं,
क्षमाशील हैं दयानिधि,
प्रभु हैं अति तेज प्रतापी,
दुष्टों का ये नाश भी करते,
बच नहीं पाते पापी,
क्षमाशील हैं दयानिधि प्रभु हैं ||
अति तेज प्रतापी,
दुष्टों का ये नाश भी करते,
बच नहीं पाते पापी,
भूत, प्रेत तो डर के मारे,
खुद हट जाते हैं ||
भूत, प्रेत तो डर के मारे,
खुद हट जाते हैं,
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं ||
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं,
ध्यान हनु को जो करते हैं,
जो शरणागत रहते हैं ||
कृपासिंधु कपीवर भी उनका,
हृदय से स्वागत करते हैं,
ध्यान हनु को जो करते हैं,
जो शरणागत रहते हैं ||
कृपासिंधु कपीवर भी उनका,
हृदय से स्वागत करते हैं,
अंत गती देते कुछ ऐसे,
देखते सब रह जाते हैं ||
अंत गती देते कुछ ऐसे,
देखते सब रह जाते हैं,
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं ||
हनुमान के श्री चरणों में,
संकट कट जाते हैं,
आए जो विपदा भक्तों पे,
पल में डट जाते हैं ||
आए जो विपदा भक्तों पे,
पल में डट जाते हैं,
हनुमान के श्री चरणों में
संकट कट जाते हैं,
हनुमान के श्री चरणों में
संकट कट जाते हैं ||