हजारों हाथ हैं हनुमान के लिरिक्स | Hajaro Hath Hain Hanuman Ke Lyrics

Hajaro Hath Hain Hanuman Ke Lyrics

Hazaro Haath Hai Hanuman Ke Lyrics In Hindi

हजारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगे,
हजारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगे,
जो कोई कर न सका जग में,
वो हनुमत कर दिखायेंगे ||

हजारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगे,
हजारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगे ||

है अज्ञानी ये जग सारा,
ज्ञान के वो ही दाता हैं,
सभी भय दूर करते हैं,
जो सम्मुख उनके आता है ||

है अज्ञानी ये जग सारा,
ज्ञान के वो ही दाता हैं,
सभी भय दूर करते हैं,
जो सम्मुख उनके आता है ||

जो राहें हैं तेरी मुश्किल भरी,
आसां बनायेंगे,
जो राहें हैं तेरी मुश्किल भरी,
आसां बनायेंगे,
जो कोई कर न सका जग में,
वो हनुमत कर दिखायेंगे,
हजारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगें,
हजारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगें ||

जय जय जय हनुमान,
जय जय जय हनुमान ||

सारे जग में ही बजता है,
कपि के नाम का डंका,
जो कोई कामना हो कर,
न कर उन पे कोई शंका ||

हो सारे जग में ही बजता है,
कपि के नाम का डंका,
जो कोई कामना हो कर,
न कर उन पे कोई शंका ||

सारी खुशियां हैं इस संसार की,
तुझको दिलायेंगे,
सारी खुशियां हैं इस संसार की,
तुझको दिलायेंगे ||

जो कोई कर न सका जग में,
वो हनुमत कर दिखायेंगे,
हजारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगें,
हजारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगें ||

सुबह से शाम तक करते रहो,
तुम भक्ति कपिवर की,
सारा संसार नश्वर है,
रहेगा कुछ नहीं बाकी ||

हां सुबह से शाम तक करते रहो,
तुम भक्ति कपिवर की,
सारा संसार नश्वर है,
रहेगा कुछ नहीं बाकी ||

मुक्त करके तुझे पापों से वो,
मुक्ति दिलायेंगें,
मुक्त करके तुझे पापों से वो,
मुक्ति दिलायेंगें ||

जो कोई कर न सका जग में,
वो हनुमत कर दिखायेंगें,
हज़ारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगें,
हज़ारों हाथ हैं हनुमान के,
वो ही बचायेंगें ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url