प्रथमं मंगलं मंत्र नवकार लिरिक्स | Pratham Mangal Mantra Navkaar Lyrics

Pratham Mangal Mantra Iske Japne Se Hota Hai Bhav Paar

Prathamam Mangalam Mantra Navkar Lyrics

प्रथमं मंगलम मंत्र नवकार, इसके जपने से होता है भव पार।

पांच पदों के पैतीस अक्षर, भव-भव के काँटे चक्कर ...  
इसमें गर्भित है सारा आगमसर, इसके जपने से होता है भव पार।

प्रथमं मंगलम मंत्र नवकार, इसके जपने से होता है भव पार।

अरिहंत सिद्ध आचार्य उपाध्याय, सर्व साधु को मेरा नमन।

गुण समूह है ये एक सो आठ, अष्ट कर्मो को देते ये काट।

गुण सुमिरन करें हम भी जरा सा, जिनागम का है सार भरा सा...
पीले ये प्याला हम भी तो जरा सा, जपते जपते ही निकले मेरे प्राण।

वीर प्रभु से हम मांगे ये वरदान।

प्रथमं मंगलम मंत्र नवकार, इसके जपने से होता है भव पार।

चंदना को भी तारा है सीता को भी, कुष्टी श्रीपाल की काया थी खिली।

तिरे सेठ सुदर्शन सोमासती, अर्जुनमाली और अंजनासती ...
हां कभी न कभी तिरे नैय्या मेरी, ध्याते ध्याते ही निकले मेरे प्राण।

वीर प्रभु से हम मांगे ये वरदान।

प्रथमं मंगलम मंत्र नवकार, इसके जपने से होता है भव पार।

पांच पदों के पैतीस अक्षर, भव-भव के काँटे चक्कर ...  
इसमें गर्भित है सारा आगमसर, इसके जपने से होता है भव पार।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url