कभी न रोक सके लीरिक्स | Kabhi Na Rok Sake Lyrics
कभी न रोक सके हिन्दी लीरिक्स | Kabhi Na Rok Sake Lyrics In Hindi
कभी न रोक सके हैं हमको आँधी और तूफान,
देशभक्ति के मतवाले हम बालक वीर जवान।।
हम सब भारत माँ के बच्चे आशा हिम्मत वाले,
हम हैं नन्हें वीर सिपाही कभी न झुकने वाले,
जितने जग में शत्रु मित्र हैं, उनकी है पहचान।।
जिस धरती की गोदी में हम पलकर बड़े हुए हैं,
घुटनों के बल सरक-सरक कर जिस पर खडे़ हुए हैं,
उसी धरा की धूल में खेले है भगवान।।
जब-जब कोई शत्रु हमारा भिड़ने आया,
पाक चीन जैसे दुष्टों को हमने खूब छकाया,
टकराकर हो गए चूर सब भागे लेकर जान।।
अगर आप 300 रूपये प्राप्त करना चाहते है तो हमारे Youtube चैनल पर जाये Link विडियो Description मे है|
Link - https://www.youtube.com/@shivamishra9482 कृपया Subscribe जरूर करे।