तुलसा तेरी डाली पर श्याम बसते लिरिक्स | Tulsi Teri Dali Par Shyam Baste Lyrics

Tulsi Teri Dali Par Shyam Baste Lyrics

Tulsi Teri Dali Par Shyam Baste Lyrics In Hindi

तुलसा तेरी डाली पर श्याम बसते,
श्याम बस तेरी घनश्याम बसते,
तुलसा तेरी डाली पर शाम बसते,
एक तरफ सीता एक तरफ लक्ष्मण,
बीच में राम भगवान बसते ||

तुलसा तेरी डाली पर,
एक और ब्रह्मा एक और ब्रह्माणी,
बीच में वेदों के ज्ञान बसते,
तुलसा तेरी डाली थी श्याम बसते ||

एक और विष्णु एक और लक्ष्मी,
बीच में धन के भंडार बसते,
तुलसा तेरी डाली पर,
एक और भोला एक और गोरा,
बीच में डमरू के तान बजते ||

तुमसा तेरी डाली पर श्याम बसता,
एक और रिद्धि एक और सिद्धि,
बीच में गणपति साक्षात,
बसते तुलसा तेरी डाली पर,
एक और राधा एक और रुक्मणी,
बीच में कान्हा के प्राण बसते ||

अन्य माता भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url