तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम लिरिक्स। Teri Marzi Ka Mai Hu Gulam Lyrics
Teri Marzi Ka Mai Hu Gulam Mere Albele Ram Lyrics In Hindi
तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम,ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम,
मेरे मतवाले श्याम ||
तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम,
ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम,
मेरे मतवाले श्याम ||
जो भी करले,
हम है तुम पर न्योछावर,
दौलत मेरी तेरा नाम,
मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम,
मेरे मतवाले श्याम ||
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम,
ओ मेरे अलबेले राम,
तक भी गया हूँ,
इस लंबे सफ़र मे
मेरा जीना हुआ है हराम,
मेरे अलबेले राम ||
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम,
ओ मेरे अलबेले राम,
तेरी रज़ा मे,
अब करली है राज़ी,
हमे दे दो सजाया इनाम,
मेरे अलबेले राम ||
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम,
ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम,
ओ मेरे अलबेले राम ||