तपस्या करे गोरी मसाने में खेले होली लीरिक्स | Tapasya Kare Gauri Masane Me Khele Holi Lyrics
तपस्या करे गोरी मसाने में खेले होली,
भोले को मनाये भभूती लगाये,
भुत प्रीतो की लेके टोली,
तपस्या करे गोरी मसाने में खेले होली ॥
भभूती लगाये तन भस्म रमाये,
गले में मुंड माला डमरू भ्जाये,
भोले को रिजाये अलख जगाये,
आ गोरियों के लेके टोली,
तपस्या करे गोरी मसाने में खेले होली ॥
मरघट में पूजे मशाने में पूजे,
काशी में मैया गोरी कासी नाथ को पूजे,
फूल चड़ाए धतुरा चड़ाए,
भांग की चडाए गोली ,
तपस्या करे गोरी मसाने में खेले होली ॥
संयोगिनी मनाये छप्पन तलवे मनाये,
श्मशान का वासी शंकर ही कहलाये,
कृष्ण भोला तूने गाये श्री ॐ संख बजाए,
सब भक्तो ने जय बोली,
तपस्या करे गोरी मसाने में खेले होली ॥