श्री राम जहां होंगे हनुमान वहां होंगे लिरिक्स | Shri Ram Jahan Honge Hanuman Vahan Honge Lyrics

Shri Ram Jahan Honge Hanuman Vahan Honge Lyrics

Shri Ram Jahan Honge Hanuman Vahan Honge Lyrics In Hindi

श्री राम जहाँ होंगे,
हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,
वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

श्री राम का जो भी,
ध्यान लगाएगा,
बालाजी के दर्शन,
वो ही पाएगा,
प्रभु राम की भक्ति से,
तुम्हे हनुमान मिलेंगे,
कल्याण करेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

श्री राम जहां होंगे,
हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,
वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

भैरव बाबा प्रेत राजकी,
शक्ति से,
संकट कट जाते,
बाला की भक्ति से,
मुश्किल सभी की,
बालाजी आसान करेंगे,
कल्याण करेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

श्री राम जहां होंगे,
हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,
वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

डरते नहीं जो संकट से,
गर तिरो से,
बंध जाते यहाँ आकर,
वो जंजीरो से,
मिट जायेंगे जो दुष्ट यहाँ,
अभिमान करेंगे,
बेमौत मरेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

श्री राम जहां होंगे,
हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,
वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

बड़े ही सच्चे,
मेहंदीपुर के बालाजी,
बड़े दयालु अंजनी माँ,
के लाला जी,
बैरागी पुरे सब के,
ये अरमान करेंगे,
कल्याण करेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

श्री राम जहां होंगे,
हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,
वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url