श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं लिरिक्स | Shri Banke Bihari Teri Aarti Gaun Lyrics

Suresh Wadkar Shri Banke Bihari Teri Aarti Gaun lyrics

श्री बाँके बिहारी जी को ही भगवान श्री राधा-कृष्ण स्वरूप माना गया है। "श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं" आरती करने से भगवान श्री बाँके बिहारी की कृपा एवं आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।


Shri Banke Bihari Teri Aarti Gaun Lyrics

श्री बांके बिहारी आरती लिरिक्स

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं,
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं ||

मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,
प्यारी बंसी मेरो मन मोहे,
देख छवि बलिहारी मैं जाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं ||

चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी,
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं ||

दास अनाथ के नाथ आप हो,
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो,
हरी चरणों में शीश झुकाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं ||

श्री हरीदास के प्यारे तुम हो,
मेरे मोहन जीवन धन हो,
देख युगल छवि बलि बलि जाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं ||

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं,
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं ||

अन्य देवों की आरती के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url