रघुवर चरणों में दे दो ठिकाना मुझे लिरिक्स | Raghuvar Tere Charno Mein De De Lyrics

Raghuvar Tere Charno Mein De De Lyrics

Raghuvar Tere Charno Mein De De Lyrics In Hindi

रघुवर चरणों में,
दे दे ठिकाना मुझे,
मैं भटकता हूँ,
राह दिखाना मुझे,
रघुवर चरणो में,
दे दे ठिकाना मुझे ||

मैं तो पूजा से,
जप तप से अंजान हूँ,
मतलबी लोगो से,
मैं परेशान हूँ,
मतलबी लोगो से,
मैं परेशान हूँ 
कितना भरमाया है,
ये जमाना मुझे,
रघुवर चरणो में,
दे दे ठिकाना मुझे ||

तन कही और है,
मन कही और है,
सुख की चाहत की,
भारी यहाँ दौड़ है,
सुख की चाहत की,
भारी यहाँ दौड़ है,
इस समंदर में,
अब ना बहाना मुझे,
रघुवर चरणो में,
दे दे ठिकाना मुझे ||

ये है काजल का घर,
बच के कैसे रहूं,
अपनी आवाज़ दिल की,
मैं किससे कहूं,
अपनी आवाज़ दिल की,
मैं किससे कहूं,
इस मुसीबत से,
तू ही बचाना मुझे,
रघुवर चरणो में,
दे दे ठिकाना मुझे ||

मैं भटकता हूँ,
राह दिखाना मुझे,
रघुवर चरणो में,
दे दे ठिकाना मुझे ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url