प्रथम निमंत्रण आपको गजानंद सरकार लिरिक्स | Pratham Nimantran Aapko Gajanand Sarkar Lyrics

Pratham Nimantran Aapko Gajanand Sarkar Lyrics

Pratham Nimantran aapko gajanand sarkar Lyrics In Hindi

प्रथम निमंत्रण आपको,
गजानन सरकार,
मेरा कीर्तन सफल बना दो,
करलो विनती स्वीकार ||

सब देवों में सबसे पहले,
होती तेरी ही पूजा,
सब देवों में सबसे पहले,
होती तेरी ही पूजा,
तीनों लोकों में नहीं देखा,
देव तुम्हारे सा दूजा,
तीनों लोकों में नहीं देखा,
देव तुम्हारे सा दूजा ||

जल्दी जल्दी आ जाओ,
हे मूसक के असवार,
जल्दी जल्दी आ जाओ,
हे मूसक के असवार,
प्रथम निमंत्रण आपको,
गजानन सरकार ||

निर्बल को बल देने वाले,
देते कोडिन को काया,
निर्बल को बल देने वाले,
देते कोडिन को काया,
यम कुबेर दिग्पालों ने भी,
भेद तुम्हारा ना पाया,
यम कुबेर दिग्पालों ने भी,
भेद तुम्हारा ना पाया ||

तेरी तीन लोक में महिमा,
गूंजे है जय जयकार
तेरी तीन लोक में महिमा,
गूंजे है जय जयकार
प्रथम निमंत्रण आपको,
गजानन सरकार ||

रिद्धि और सिद्धि के दाता,
आकर मान बढ़ा जाओ,
रिद्धि और सिद्धि के दाता,
आकर मान बढ़ा जाओ,
प्रेम भाव से करें प्रार्थना,
आकर भोग लगा जाओ,
प्रेम भाव से करें प्रार्थना,
आकर भोग लगा जाओ ||

क्या सोच रहे मनमोजी,
अब कैसा सोच विचार,
क्या सोच रहे मनमोजी,
अब कैसा सोच विचार,
प्रथम निमंत्रण आपको,
गजानन सरकार ||

अन्य गणपति भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url