नवरात्रि के दिन आए हैं मैया रानी आएगी लिरिक्स | Navratri Ke Din Aaye Hai Maiya Rani Aayegi Lyrics

Navratri Ke Din Aaye Hai Maiya Rani Aayegi Lyrics

Navratri Ke Din Aaye Hai Maiya Rani Aayegi Lyrics In Hindi

नवरातों के दिन आए है,
मैया रानी आएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी॥

पहली शैलपुत्री महारानी,
दूजी ब्रम्हचारिणी भवानी,
तीसरी चंद्रघंटा है प्यारी,
चौथी कुष्मांडा महतारी,
पांचवी देवी स्कंदमाता,
पांचवी देवी स्कंदमाता,
सब पे कर्म कमाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी॥

छठी कात्यायनी वरदाता,
सातवीं कालरात्रि सुखदाता,
आठवीं महागौरी वरदानी,
नवमी सिद्धिदात्री कल्याणी,
सबकी आशा पूरण होगी,
सबकी आशा पूरण होगी,
सबपे कृपा बरसाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी॥

ये नवराते घर घर में,
भक्तो खुशहाली लाएंगे,
घर घर में जगराते होंगे,
माँ की भेंटें गाएंगे,
‘चंचल’ ज्योतोवाली मैया,
‘चंचल' ज्योतोवाली मैया,
सबके भाग्य जगाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी॥

नवरातों के दिन आए है,
मैया रानी आएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी॥

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url