मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले लिरिक्स | Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Wale Lyrics
Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Wale Lyrics In Hindi
मुझे चरणों से लगाले,मेरे श्याम मुरली वाले,
मेरी स्वास-स्वास में तेरा,
है नाम मुरली वाले ||
भक्तों की तुमने कान्हा,
विपदा है टारी,
मेरी भी बाह थामो,
आ के बिहारी,
बिगड़े बनाए तुमने,
हर काम मुरली वाले ||
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले,
पतझड़ है मेरा जीवन,
बन के बहार आजा,
सुन ले पुकार कान्हा,
बस एक बार,
बैचैन मन के तुम्हीं,
आराम मुरली वाले ||
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले,
तुम हो दया के सागर,
जन्मों की मैं हूँ प्यासी,
दे दो जगह मुझे भी,
चरणों में बस जरा सी,
सुबह तुम्हीं हो, तुम्हीं ही,
मेरी श्याम मुरली वाले ||
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले,
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले,
मेरी स्वास स्वास में तेरा,
है नाम मुरली वाले ||