मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली लिरिक्स | Mithi Mithi Taali Jai Maiya Sherawali Lyrics

Mithi Mithi Taali Jai Maiya Sherawali Lyrics

Mithi Mithi Taali Jai Maiya Sherawali Lyrics In Hindi

मीठी मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली॥

दया की देवी दयालु बड़ी है,
ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है,
मैया है भोली भाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली॥

भक्तों के हर काम करती भवानी,
माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी,
सब को देने वाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली॥

हर दिल को समझे माँ,
हर दिल की जाने,
हर दिल की पीड़ा को,
दाती पहचाने,
ऐसी है मेहरावाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली॥

अपनी मर्जी से कोई ना आए,
आए वो ही जिसको मैया बुलाए,
जाए ना कोई खाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली॥

सुन्दर गुफाओं में दाती का डेरा,
ठंडी हवाओ में माँ का बसेरा,
बागों की हरियाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली॥

मीठी मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली॥

अन्य प्रसिद्ध माता भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url