मेरे रामजी मेरे भगवान जी लिरिक्स। Mere Ram Ji bhagwan ji lyrics
Mere Ramji Mere Bhagwan Lyrics In Hindi
इस संसार के सब पापी का,तुम कर दो संघार,
मेरे रामजी भगवान जी ||
इस संसार के सब पापी का,
तुम कर दो संघार,
मेरे रामजी भगवान जी ||
हर पापी की नैया प्रभु जी,
डूब जाये मजधार,
मेरे रामजी, भगवान जी ||
श्री राम जय राम जय जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम ||
जो जीवन को छिनते,
वही जहा में जीते है,
धरम पे चलने वाले क्यों,
खून के आंसू पीते है ||
लुटे जग में गरीब की,
जगन्नाथ कहलाते है,
जो कर्मो से नीच है,
जग में पूजे जाते है ||
अन्य भजन के लिए Click करे!