मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स | Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics

Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics

O Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics In Hindi

विघ्न हरण मंगल करण,
गौरीसुत गणराज,
प्रथम निमंत्रण आपको,
प्रभु पूरण कीजे काज ||

प्रभु सभा बीच में,
आ जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में,
आ जाना, आ जाना ||

तेरी काया कंचन कंचन,
किरणों का है जिसमें बसेरा,
तेरी सूंड सुडाली मूरत,
तेरी आँखों में खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरंपार,
जिसको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस,
बरसा जाना , आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ||

प्रभु भजन तुम्हारे गायें,
सबसे पहले तुम्हें,
हम मनाएं,
धूप दीपों की ज्योति जलाएं,
मन मंदिर में झांकी बसाएं ||

मेरे छोटे से भगवान,
हमको दो भक्ति का दान,
प्रभु नैया पार,
लगा जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ||

मेरे विघ्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग में आनंद छाया,
तेरी जय हो गजानन देवा
बाजे सुर और ताल,
तेरे गुण गायें तेरे लाल,
प्रभु अमृत रस बरसा,
जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ||

भोले बाबा जी की,
आँखों के तारे,
प्रभु सभा बीच में,
आ जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ||

अन्य प्रसिद्द गणपति भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url