मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणों में लिरिक्स | Mere Jeevan Ki Jud Gayi Dor Lyrics
Mere Jeevan Ki Jud Gayi Dor Lyrics In Hindi
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,किशोरी तेरे चरणन में,
किशोरी तेरे चरणन में,
श्री राधे तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
तेरी ऊँची अटारी प्यारी,
मैं वारी तेरी गलियन पे,
मेरेर जीवन की हो जाए भोर,
किशोरी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
तू एक इशारा कर दे,
मैं दौड़ी आऊं बरसाने,
मैं तो नाचूं बन कर मोर,
किशोरी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरा पल में भाग्य में बदल दे,
इशारा तेरी करुणा का,
मेरे जन्मों की कट जाए दौड़,
किशोरी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरी आहों से झोली भर दो,
के बस जाओ तन मन में,
मुझे ढूंढें नन्द किशोर,
किशोरी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,
किशोरी तेरे चरणन में,
किशोरी तेरे चरणन में,
श्री राधे तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥