मेरे आंगन में तुलसी लहराए रे लिरिक्स | Mere Aangan Mein Tulsi Bhajan Lyrics
Mere Aangan Mein Tulsi Bhajan Lyrics In Hindi
लहर लहर लहराए रे ,मेरे आँगन कि तुलसी ,
इस तुलसी में क्या क्या गुण है,
कहो क्या क्या गुण है,
बोलो क्या क्या गुण है ||
ये तो हवा में खुशबु फैलाये रे,
मेरे आँगन कि तुलसी,
लहर लहर लहराए रे,
मेरे आँगन कि तुलसी,
इस तुलसी में क्या क्या गुण है,
कहो क्या क्या गुण है,
बोलो क्या क्या गुण है ||
ये तो मंदिर कि शोभा बढ़ाये रे,
मेरे आँगन कि तुलसी,
लहर लहर लहराए रे,
मेरे आँगन कि तुलसी,
इस तुलसी में क्या क्या गुण है,
कहो क्या क्या गुण है,
बोलो क्या क्या गुण है ||
तुलसी बिन प्रभु भोग न पाये रे,
मेरे आँगन कि तुलसी,
लहर लहर लहराए रे,
मेरे आँगन कि तुलसी,
इस तुलसी में क्या क्या गुण है,
कहो क्या क्या गुण है,
बोलो क्या क्या गुण है ||
ये तो भक्तो के मन को भाए रे,
मेरे आँगन कि तुलसी,
लहर लहर लहराए रे,
मेरे आँगन कि तुलसी ||