मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की लिरिक्स | Mai To Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki Lyrics

Mai To Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki Lyrics

Mai To Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki Lyrics In Hindi

मैं तो आरती उतारूँ रे,
संतोषी माता की,
मैं तो आरती उतारूँ रे,
संतोषी माता की ||

जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ,
जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ,
जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ ||

बड़ी ममता है,
बड़ा प्यार माँ की आँखों मे,
माँ की आँखों मे,
बड़ी करुणा माया,
दुलार माँ की आँखों मे,
माँ की आँखों मे ||

क्यूँ ना देखूँ,
मैं बारम्बार माँ की आँखों मे,
माँ की आँखों मे,
दिखे हर घड़ी,
नया चमत्कार आँखों मे,
माँ की आँखों मे ||

नृत्य करो झूम झूम,
छम छमा छम झूम झूम,
झांकी निहारो रे,
मैं तो आरती उतारूँ रे,
संतोषी माता की,
मैं तो आरती उतारूँ रे,
संतोषी माता की ||

जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ,
जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ,
जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ ||

सदा होती है,
जय जय कार माँ के मंदिर मे,
माँ के मंदिर मे,
नित्त झांझर की होवे झंकार,
माँ के मंदिर मे,
माँ के मंदिर मे ||

सदा मंजीरे करते पुकार,
माँ के मंदिर मे,
माँ के मंदिर मे,
वरदान के भरे हैं भंडार,
माँ के मंदिर मे,
माँ के मंदिर मे ||

दीप धरो धूप करूँ,
प्रेम सहित भक्ति करूँ,
जीवन सुधारो रे,
मैं तो आरती उतारूँ रे,
संतोषी माता की,
मैं तो आरती उतारूँ रे,
संतोषी माता की ||

जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ,
जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ,
जय जय संतोषी माता,
जय जय माँ ||

अन्य चालीसा आरती के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url