लक्ष्मी मैया मेरे घर को पावन करो लिरिक्स | Laxmi Maiya Mere Ghar Ko Pawan Karo Lyrics
Laksmi Maiya Mere Ghar Ko Paawan Karo Lyrics In Hindi
पा मा जी पी पा मा,जी रेनी रे में पा जी लक्ष्मी मैया,
मेरे घर में अपने कदम,
कुमकुम से भर दो,
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को,
पावन बनाओ ||
खाली खजाना,
अपनी महिमा से भर दो,
लक्ष्मी मैय्या,
मेरे घर को शुद्ध करो ||
मैंने इसे कई सालों तक,
अपने दिल में रखा है,
एक दिन मेरी,
माँ घर आएगी ||
तेरे आँचल का साया,
हमको मिलेगा,
तू हमारे बच्चों पर,
अपना प्यार बरसाएगी ||
काश…
अब हमारी माँ को पूरा करो,
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ ||
सहगान भाग:
जय हो लक्ष्मी माँ,
जय हो लक्ष्मी माँ,
जिस घर में,
मां लक्ष्मी आती हैं,
वहां सभी भंडार,
रत्नों से भर जाते हैं ||
आपकी कृपा से,
यश और कीर्ति मिले,
नम्रता सब भ्रमों से मिट जाए ||
आने में देर मत करना,
हे माँ लक्ष्मी मैय्या,
मेरे घर को पावन बनाओ ||
माँ, जो भक्त आपके,
दर्शन पर आते हैं,
उनका जीवन,
सफल होगा, माँ
हमने तुम्हें नौ,
रास्तों में रखा है ||
एक झलक देकर,
माँ नैनो की लालसा को,
हराने वाली
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को,
पावन बनाओ ||
सहगान भाग:
जय हो लक्ष्मी माँ…
जय हो लक्ष्मी माँ
सभी पुराणों में लिखा है,
हे माता,
तुम हर घर में,
एक बार आती हो, माता,
जिन पर आपकी,
माता की कृपा होती है,
उन पर माता की,
वर्षा होती है सुख-समृद्धि ||
मैया… हमारी विनती,
स्वीकार करो,
लक्ष्मी मैय्या,
मेरे घर को पावन बनाओ ||
आपकी महिमा दुनिया में,
खुशियां लाए,
आपकी कृपा से फूल खिले,
सबके चेहरे पर मुस्कान हो माँ,
आपकी कृपा से सारी,
लाचारी दूर हो जाती है ||
मेरी माँ…
हमारी भी ज़रूरत,
पूरी करो,
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को,
पावन बनाओ ||
मेरे घर में अपने कदम,
कुमकुम से भर दो,
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को,
पावन बनाओ,
खाली खजाना अपनी,
महिमा से भर दो,
लक्ष्मी मैय्या,
मेरे घर को शुद्ध करो ||