कितना सोणा है दरबार लिरिक्स | Kitna Sona Hai Darbar Lyrics
Kitna Sona Hai Darbar Lyrics In Hindi
कितना सोणा है दरबार,भवानी तेरा ये सिणगार,
कितना सोणा है,
तेरा ये दरबार भवानी ||
तेरा ये सिणगार,
कितना सोणा है,
ओ मैया तुमको,
किसने सजाया है,
तेरा सुंदर से सुंदर,
दरबार बनाया है ||
कोई लाया लाल चुनरिया,
कोई लाया पैजनियां,
कोई बिंदिया कंगन लाया,
कोई मोतियन हार,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है दरबार ||
भवानी तेरा ये सिणगार,
कितना सोणा है,
ओ मैया तुमको,
किसने सजाया है,
तेरा सुंदर से सुंदर,
दरबार बनाया है ||
सिंह सवारी माँ जगदम्बे,
तेरी शोभा अति प्यारी,
बलिहारी हुआ आज भक्त वो,
किया जिसने दीदार,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है दरबार ||
भवानी तेरा ये सिणगार,
कितना सोणा है,
ओ मैया तुमको,
किसने सजाया है,
तेरा सुंदर से सुंदर,
दरबार बनाया है ||
जगराते में भजन भाव की,
पावन गंगा बहती है,
करे प्रार्थना ‘चोखानी’ भी,
लगाके जै जैकार,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है दरबार ||
भवानी तेरा ये सिणगार,
कितना सोणा है,
ओ मैया तुमको,
किसने सजाया है,
तेरा सुंदर से सुंदर,
दरबार बनाया है ||
कितना सोणा है दरबार,
भवानी तेरा ये सिणगार,
कितना सोणा है,
तेरा ये दरबार भवानी,
तेरा ये सिणगार,
कितना सोणा है ||
ओ मैया तुमको,
किसने सजाया है,
तेरा सुंदर से सुंदर,
दरबार बनाया है ||