खेले मसाने में होरी दिगंबर लिरिक्स | Khele Masane Me Hori Digambar Lyrics

Khele Masane Me Hori Digambar Lyrics

Khele Masane Me Hori Digambar Lyrics In Hindi

होली का त्योहार रंगों और उमंग का पर्व है, लेकिन शिव भक्तों के लिए यह एक अनोखे रूप में भी मनाया जाता है। भगवान शिव की अनूठी होली को दर्शाने वाला प्रसिद्ध भजन "खेले मसाने में होरी दिगंबर" विशेष रूप से भक्तों के बीच लोकप्रिय है। यह भजन बाबा भोलेनाथ की तांडव लीला और उनकी भस्म होली का चित्रण करता है। इस लेख में हम आपको इस अद्भुत भजन के बोल (Lyrics) को पढे और उत्साह से होली मनायें।

खेले मसाने में होरी दिगंबर लिरिक्स हिन्दी में

खेले मसाने में होरी,
दिगम्बर,
खेले मसानें में होरी,
भूत पिशाच बटोरी,
दिगम्बर,
खेले मसानें में होरी ||

गोप ना गोपी श्याम ना राधा,
ना कोई रोक ना कौनो बाधा,
ना साजन ना गोरी,
दिगम्बर,
खेले मसानें में होरी ||

नाचत गावत डमरू धारी,
छोड़े सर्प गरल पिचकारी,
पीटे प्रेत थपोरी,
दिगम्बर,
खेले मसानें में होरी ||

भूतनाथ की मंगल होरी,
देख सिहाये बिरज की छोरी,
धन धन नाथ अघोरी,
दिगम्बर,
खेले मसानें में होरी ||

खेले मसाने में होरी,
दिगम्बर,
खेले मसानें में होरी,
भूत पिशाच बटोरी,
दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ||
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url