कान्हा तू काला मैं गोरी घनी लिरिक्स | Kanha Tu Kala Main Gori Lyrics
Kanha Tu Kala Main Gori Ghani Lyrics In Hindi
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,बरसाने चलेगे दोनों जने,
कान्हा तू चंदा मैं चांदनी,
आधी रात को मिलेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी ||
कान्हा तू बादल मैं बिजली,
सावन में मिलेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू बंशी मैं तान हूँ,
रासो में मिलेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी ||
कान्हा तू रहने वाला नंदगांव का,
मेरा ठोर ठिकाना बरसाने में,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू निधिवन में आ जाइयो,
हम रास करेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी ||
कान्हा तू माखन मैं मिश्री,
भोगो में मिलेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी ||