कान्हा तू काला मैं गोरी घनी लिरिक्स | Kanha Tu Kala Main Gori Lyrics

Kanha Tu Kala Main Gori Ghani Lyrics In Hindi

कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
बरसाने चलेगे दोनों जने,
कान्हा तू चंदा मैं चांदनी,
आधी रात को मिलेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी ||

कान्हा तू बादल मैं बिजली,
सावन में मिलेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू बंशी मैं तान हूँ,
रासो में मिलेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी ||

कान्हा तू रहने वाला नंदगांव का,
मेरा ठोर ठिकाना बरसाने में,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी,
कान्हा तू निधिवन में आ जाइयो,
हम रास करेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी ||

कान्हा तू माखन मैं मिश्री,
भोगो में मिलेगे दोनों जने,
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी ||

Kanha Tu Kala Main Gori Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url