कंचन वाली काया सैलानी मैं तो पावना लीरिक्स | Kanchan Wali Kaya Sailani Mai To Pawna Lyrics

कंचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावाला,
पाछा कोणी आवाला ॥

बोलो बोलो अम्रत वाणी,
इन मुखडा सु,
फूला वाली परमलिसोड़ा,
अमर पद पावाला,
कँचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावणा,
एक दिन जावाला,
फेर नहीं आवाला ॥

लेनो वेतो ले लो रे,
लावो इन हाथा सु,
करलो भलाई वालो काम,
जगत जस पावाला,
कँचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावणा,
एक दिन जावाला,
फेर नहीं आवाला ॥

मिलनो वेतो मिल लो रे,
जगत का मिनखा सु,
मेलो ओ बिछड़ियो जाए,
पछे पछतावा ला,
कँचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावणा,
एक दिन जावाला,
फेर नहीं आवाला ॥

गाना वेतो गा लो रे,
गुरूजी वाला गीत ला,
भैरव भजमन रा,
अमर हो जावोला,
कँचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावणा,
एक दिन जावाला,
फेर नहीं आवाला ॥

कंचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावाला,
पाछा कोणी आवाला ॥


Kanchan Wali Kaya Sailani Mai To Pawna Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url